वाराणसी: थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत गोला घाट मोहल्ले के जुनैद एवं उनके परिजनों तथा पड़ोसी गोविन्द आदि 12 लोगों के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर अचानक मारपीट हो गयी। मारपीट में धारदार हथियार व पटिया से मारे जाने के कारण जुनैद घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान दिनांक 01-09-2017 को बीएचयू ट्रामा सेन्टर में मृत्यु हो गयी ।
इस संबंध में थाना रामनगर पर अभियोग पंजीकृत कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नन्दू चैहान निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
2-गोविन्द चैहान निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
3-बहादुर निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
4-बृजेश निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
5-अरविन्द निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
6-श्रीमती शारदा पत्नी विजय चैहान निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
7-प्रिन्स निवासी गोलाघाट तेलियाना थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।