क्रिकेट के खेल में आपने अक्सर जोंटी रोड्स और युवराज की चुस्त फील्डिंग के कारनामे के किस्से सुने होंगे जो दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में शुमार हैं लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल है। भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ 6ठें टी20 मैच में एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सबको दंग कर दिया है।
इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान बल्लेबाज डेनियली हेजल ने भारतीय स्पिनर अनुजा पाटिल की गेंद पर हवा में शॉट खेला जो विकेट के सामने बाउंड्री रेखा के एकदम सीधा गया। लॉन्ग ऑफ पर तैनात हरमनप्रीत ने तेज़ी से दौड़ते बेहतरीन डाइव लगाकार शानदार कैच लपका, जिसे देखकर पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा।
हरमनप्रीत कौर के इस कैच के बाद बल्लेबाज़ डेनियली हेजल को भी यकीन नहीं हो रहा था, वह दो सैकेंड के लिए स्तब्ध रह गईं थीं और आखिकार उनको पवेलियन लौटना पड़ा। एक हाथ से लिया गया हरमनप्रीत का ये कैच क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है।
VIDEO: @ImHarmanpreet pulls out a one-handed stunner. Running in from long-off the Indian captain took a blinder diving full stretch in the @paytm #T20I against England. This one's to be watched over and over again! –https://t.co/ZW81KxS5ld
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 29, 2018
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। भारतीय स्पिन अटैक के सामने इंग्लैंड की टीम महज़ 107 रन पर ढेर हो गई। स्पिनर अनुजा पाटिल ने इस मैच में 3 विकेट झटके। वहीं राधा यादव, दीप्ती शर्मा और पूनम यादव के नाम 2-2 विकेट रहे।
भारत ने महज़ 15.2 ओवर में 108 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने अर्द्धशतक लगाते हुए 62 रन और हरमनप्रीत कौर ने 20 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि मिताली राज 6 रन और जेमिमाह रॉड्रिगेस 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं। यह भारत की टूर्नामेंट में पहली जीत है। (sportswallah)