पटना: बिहार के गोपालगंज में आज शाम एक दिल दहलाने वाली घटना घटी जिसमें हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि सभी लोग मेले में जाने की तैयारी कर रहे थे और अखाड़ा जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान हाथ में झंडा लेकर लोग नारेबाजी करते हुए मेले की तरफ बढ़ ही रहे थे कि अचानक हाईटेंशन तार से झंडे का संपर्क हो गया। इस दौरान 7 लोग इसमें झुलस गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के भोरे कल्याणपुर पथ पर अखाड़ा जुलूस रामारक्षा मोड़ से गुजर रहा था तभी झंडा लेकर चल रहे लोग ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गये और देखते ही देखते सातों लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतक आर्केस्ट्रा में काम करते थे और जुलूस में शामिल थे।
मामले कि जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामरक्षा गांव में महावीरी अखाड़ा मेला क्षेत्र में लगने वाला था। इसी की तैयारी में सभी आर्केस्ट्रा में काम वाले जुलूस लेकर जा रहे थे। तभी झंडा लेकर चल रहे लोग तार की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।