लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2015 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 19 फरवरी से प्रदेश के 11058 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारम्भ हुई।
इस वर्ष हाईस्कूल में संस्थागत 1825172 बालक, व्यक्तिगत 88333 बालक तथा संस्थागत 1553980 बालिकायें एवं 30945 व्यक्तिगत बालिकायें कुल 3498430 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे। हाईस्कूल परीक्षा में 573 बालक, 280 बालिकायें कुल 853 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये। गत वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या 873 थीं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 की हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 418419 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है जो पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष लगभग 11 प्रतिशत है।
श्री महबूब अली ने बताया कि इण्टरमीडिएट की परीक्षा 23 मार्च 2015 को समाप्त होगी। इस परीक्षा में आज तक 692 बालक, 382 बालिका कुल 1074 परीक्षार्थी नकल करते हुये पकड़े गये जिसमें से आज 71 बालक 36 बालिकायें कुल 107 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये हैं। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट में 2924768 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत हुए थे। शासन द्वारा परिषदीय परीक्षाओं में नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये जो सकारात्मक प्रयास किये गये हैं उसी के फलस्वरूप आज तक इण्टरामीडिएट में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 257282 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।
श्री महबूब अली ने बताया कि अब तक की परीक्षा अवधि में पूरे प्रदेश के कुल 76 केन्द्र व्यवस्थापक तथा 135 कक्ष निरीक्षक बदले गये हैं, जिसमें से 30 कक्ष निरीक्षकों तथा 15 केन्द्र व्यवस्थापकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसके अतिरिक्त दो प्रधानाध्यापकों, एक परीक्षा सहायक के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस प्रकार अब तक कुल 48 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बतायाकि अभी तक कुल 1927 नकलची छात्र पकड़े गये हैं। जिसमें 1265 बालक तथा 662 बालिका हैं। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर में 143, इलाहाबाद में 190, कौशाम्बी में 112, देवरिया में 1125 तथा जालौन में 89 नकलची अभी तक पकड़े गये हैं।
10 comments