मुंबई: कई हिंदी फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली चरित्र अभिनेत्री रीमा लागू की हार्ट अटैक से 59 साल की उम्र में मृत्यु हो गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीमा को देर रात हार्ट अटैक आया था। उन्होंने 3 बजकर 15 मिनट पर उनका निधन हो गया। आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रीमा लागू के दामाद विनय वैकुल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, ‘रात करीब 1 बजे उन्हें सीने में दर्द हुआ तो कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सुबह 3.15 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनका निधन हो गया। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है।’
बता दें कि रीमा लागू ने कई फिल्मों सलमान खान के साथ काम किया है। रीमा लागू ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी हिट फिल्मों में मां का रोल निभा चुकी हैं।
रीमा लागू मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों रीमा लागू महेश भट्ट के टीवी शो ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं।
रीमा लागू को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। रीमा अपनी बेटी मृनमई के साथ रहती थीं। मृनमई भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रीमा के निधन से उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर अपना दुख जताया है।
10 comments