होशियारपुर: गांव अजनोहा में इस वर्ष भी शहीद प्यारा सिंह और मनमोहण सिंह की याद में गांव सतर का ओपन क्लब और फुटबाल 52 किलोग्राम भार वर्ग टूर्नामेंट स्पोर्टस क्लब 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक होगा। समूह नगल निवासियो, ग्राम पंचायत , पंजाब नैशनल बैंक और प्रवासी भारतीयों के सहयोग से यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। आयोजकों ने वताया कि 30 दिसंबर को गांव अजनोहा के खेल मैदान में एंट्रियां ली जाएगी। 31 दिसंबर को सवेरे 10 वजे टूर्नामेंट उद्घाटन राजिदर सिंह परमार पूर्ब एएसपी करेंगे। इस टूर्नामेंट की अधयक्षता पूर्व कैबिनट मंत्री व जनरल सचिव एस ए डी सोहण सिंह ठंडल करेगे। विजयी टीमों को इनाम वितरण केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला करेंगे। इस अवसर पर हाजिर लोगों में डा. जसवीर सिंह, पंडित शमिदर शर्मा, ईदरजीत सिंह, , शविदर सिंह अधयक्षके अतिरिकत अन्य लोग थे
लंगेरी में होगा फुटबाल टूर्नामेंट
फुटबाल स्पोर्टिगं क्लब लंगेरी की ओर से शरमनजीत सिंह की याद में 39 वां वार्षिक फुटबाल टूर्नामेंट करवाने सबंधी एक जरुरी बैठक अधयक्ष मनजीत सिंह लाली की अधयक्षता में हुई जिसमें सभी क्लब सदस्य शामिल हुए। अध्यक्ष मनजीत सिंह लाली और स्टेट अवार्डी अध्यापक अवतार लंगेरी ने वताया कि इस वर्ष यह टूर्नामेंट शहीद दर्शन सिंह यादगारी स्टेडियम लंगेरी में 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक करवाया जाएगा, जिसमें ओपन वर्ग में 16 और 50 किलोग्राम में 8 प्रमुख टीमे भाग लेगी। 7 जनवरी को फाईनल मैच के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें प्रमुख गायक दीप ढिल्लों और जसमीत जस्सी दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन करेगें। इस अवसर पर हाजिर क्लब सदस्यों में नरिंदर संघा, गुरभजन सिंह संघा, अवतार लंगेरी, डा. ओ पी सिंह, सत प्रकाश संघा, हरबंस सिंह, दलजीत सिंह रौकी, सुखदेव संघा, हरभजन सिंह, जसवीर सिंह आदि थे।
खास खबर