बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार अपने विभिन्न तरह के किरदार और फ़िल्मो के लिए प्रसिद्ध है। अक्षय अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते और ये ही वजह वह अपनी हर फिल्म में अलग भूमिका में नज़र आते है।
ऐसा ही एक प्रयोग अक्षय अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “गोल्ड” में करते हुए नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में अभिनेता एक बंगाली शख्स की भूमिका निभा रहे है और अपने इस किरदार के लिए अक्षय को ख़ासा मेहनत करनी पड़ी।
इस किरदार की पकड़ बनाने के लिए अक्षय ने बंगाली लोगों के बात करने के तरीक़े से ले कर वेशभूषा तक हर चीज़ों को बारीकी से परखा ताकि वह तपन दास के किरदार को बखूबी निभा सकें।
फिल्म में अक्षय कुमार, हॉकी खिलाड़ी तपन दास के सपने से देश को रूबरू करवाएंगे, जो हॉकी में एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतना चाहता थे।
वह लंदन में 1948 के ओलंपिक के लिए टीम को प्रशिक्षित करते हैं, जो अंग्रेजों के खिलाफ अपने मैदान पर मुकाबला करने के लिए सभी एथलीट को प्रेरणा देते हैं। जिसके बाद, भारत आख़िरकार 12 अगस्त, 1948 के दिन स्वर्ण पदक जीत जाता है और इस जीत के साथ देश का सर गर्व से ओर ऊपर हो जाता है।
इस फिल्म को ब्रिटेन और भारत में फ़िल्माया गया है, जिसके माध्यम से पूर्व-स्वतंत्र युग के आकर्षक पहलू से देश की जनता को रूबरू करवाया जाएगा।
फ़िल्म “गोल्ड” के साथ न केवल अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे है, बल्कि इस फ़िल्म के साथ टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है।
अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी कौशल अभिनीत, गोल्ड पॉवर पैक कलाकरों से लैस है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा काग्टी द्वारा निर्देशित “गोल्ड” 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी।