माउंट माउनगानुई (न्यूजीलैंड): शुभम गिल (नाबाद 90) की बेहतरीन बल्लेबाजी और अनुकूल सुधाकर रॉय (4/20) की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के ग्रुप मैच में 10 विकेट से हरा दिया। बे ओवल मैदान पर खेले गए ग्रुप-एक के इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और सभी विकेट गंवाकर केवल 154 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे की ओर से मिले इस लक्ष्य को भारत के बल्लेबाजों हार्विक देसाई (56) और गिल की 155 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 21.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे के लिए मिल्टन शुम्बा (36) और लियाम रोचे (31) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया।
भारत के लिए इस पारी में रॉय के अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। पराग और शिवम मावी को एक-एक सफलता मिली।
गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उल्लेखनीय है कि भारत ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
संक्षिप्त स्कोर :
जिम्बाब्बे : 48.1 ओवरों में 148 (मिल्टन शुम्बा 36, अनुकूल रॉय 2-20) बनाम भारत : 155 बिना कोई विकेट गंवाए 21.4 ओवर (शुभम गिल 90 नाबाद, हार्विक देसाई 56 नाबाद)
युपीयुके लाइव