अंक 1:कारोबार की व्यस्तता आपको अपनों से दूर कर रही है, ये ख्याल आज आपके मन में आएगा। परिवार के साथ दिन भर व्यस्त-मस्त रहेंगे।
अंक 2:नए संपर्कों की शुरुआत हो सकती है, इन नए संपर्कों के आधार पर आप कुछ नया करने के लिए प्रेरित होंगे।
अंक 3:किसी पुराने संपर्क में आई खटास आज किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग से समाप्त हो सकती है।
अंक 4:कुछ नए विचार मन में उत्पन्न हो सकते हैं। नए विचारों के प्रभाव से साल के पहले दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।
अंक 5:मित्रों के साथ किसी बड़ी योजना के बारे में सोचेंगे और इन योजनाओं पर आनेवाले समय में क्रियाशील भी हो जाएंगे।
अंक 6:साल के पहले दिन आप आध्यात्मिक विचारों से ओत-प्रोत रहेंगे। मंदिर जाकर साल की कामयाबी के लिए भगवान से प्रार्थना करें। दिन अनुकूल रहेगा।
अंक 7:दिन का दूसरा हिस्सा आपके साथ है, इस अवधि में ग्रहों और अंकों के शुभ संयोग का का लाभ उठाएं। कोई पुराना झगड़ा नही सुलझ रहा है, तो इस अवधि में उसे सुलझाने का प्रयास करें।
अंक 8:अनायास धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। व्यापारियों को पुराने लंबित पड़े भुगतान आज प्राप्त हो सकते हैं, प्रयास तेज करें।
अंक 9:क्रोध पर नियंत्रण रखें वरना बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। प्रेम प्रसंगों में अनावश्यक रूप से तकरार संभव है।