देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आईस स्कैटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के उत्तराखण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी आईस स्कैटिंग खिलाड़ियों से उनका परिचय भी लिया। खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड के बच्चों द्वारा इस प्रकार का अच्छा प्रदर्शन किया जाना राज्य के लिए गर्व की बात है। और यह सब बिना अभिभावकों के सहयोग के सम्भव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अभिभावकों की, बच्चों की खेल भावना के प्रति जागरूकता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आईस स्कैटिंग जैसे महंगे खेलों के लिए अभिभावकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाना काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आॅली में आईस स्कैटिंग रिंक को चालू करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। इसका हल शीघ्र ही निकाला जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।