देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्थान द्वारा सुभाष नगर, देहरादून में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि योग हमें कमजोरियों से मुक्ति दिलाता है। राजनीतिक क्षेत्र को आज निम्न क्षेत्र का माना जाने लगा है, जबकि आज भी राजनीतिक में अच्छे लोग विद्यमान है। अच्छा बनने के लिए योग बहुत ही सहायक है। विकास तो जरुरी है परंतु विनाश की कीमत पर नही। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया है। योग के क्षेत्र मेें ब्रम्हाकुमारी संस्थान अग्रणी भूमिका के रूप में आम जनता को लाभ पहुंचा रही है। ब्रम्हाकुमारी राजयोग की विधि से आज की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सक्षम है।
मुख्य अतिथि के रुप में स्वामी जी शिव रघुवंश पुरी ने कहा कि आज योग को केवल शारीरिक आसन तक ही स्वीकार किया जा रहा है जबकि योग का अर्थ मन आत्मा के माध्यम से परमात्मा का मिलन है। ब्रह्मकुमारी बहन प्रेमलता ने कहा कि हमें हर समय पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए लेकिन हमें आज हर समय हर कीमत पर पैसा ही चाहिए, चाहे इसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े, यह उचित नहीं है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना, मनोज श्रीवास्तव ने योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर योग मेडिटेशन और सकारात्मक विचारों पर आधारित अपनी दो पुस्तक ‘‘मेडिटेशन के नवीन आयाम‘‘ एवं ‘‘आत्मदीप बने‘‘ विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की। यह पुस्तक प्रभात प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुई है।
इस अवसर पर विधायक एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के तौर पर चन्दन राम दास, पूरन सिंह फत्र्याल, जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित, आयुष विभाग के सहायक निदेशक डा0 तस्लीमा फातिमा, जगदीश चन्द पहवा, कार्यक्रम के संचालक बी0के0सुशील इत्यादि उपस्थित थे।