अगर पहलाज निहलानी के दौर को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनका कंटेंट काफी बोल्ड था। पहलाज तो बोल्ड फिल्मों में भी कट लगाकर उन्हें संस्कारी बना देते थे। उनके दौर से पहले भी मीरा नायर की ‘कामसूत्र’ और दीपा मेहता की ‘फायर’ जैसी फिल्में इतनी बोल्ड थीं कि उन्हें बैन कर दिया गया था। बावजूद इसके ‘हेट स्टोरी’ और ‘मर्डर’ सीरीज भी अपनी बोल्डनेस के बूते बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में सफल रही।
दरअसल ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इंडिया में बोल्ड फिल्में सिर्फ बॉलीवुड में ही बनती हैं। बांग्ला फिल्में भी बोल्ड कंटेंट के मामले में कम नहीं हैं। वो तो बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रही हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों की बानगी।
तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक लेस्बियन लड़की की कहानी पेश की गई है। ह्यूमर और सादगी के साथ बनाई गई इस फिल्म में काफी बोल्ड कंटेंट मौजूद है।
‘हेट स्टोरी’ में नजर आईं पाउली डैम ने इस फिल्म में जमकर सेक्स सीन दिए हैं। इन्हें लेकर बवाल भी मचा था। यह फिल्म 64वें कान फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।
News View