मुंबई: सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले अक्षय कुमार ने अभी हाल ही में अपनी बेटी नितारा का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो नितारा को झूला झुला रहे हैं. इस मजेदार वीडियो में अक्षय अपनी बेटी संग मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन अचानक नितारा का पैर अक्षय को लग जाता है और वो पीछे की ओर गिरने लगते हैं.
लोग जमकर इसे पसंद कर रहे हैं. वीडियो को और ज्यादा ड्रामैटिक बनाने के लिए अक्षय कुमार ने इसे स्लो मोशन के साथ पोस्ट किया है.
Daddy's day out gone wrong 😬🙈😂 #ParentLife pic.twitter.com/qygsDRsF2U
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 25, 2017
बेहद बिजी शेड्यूल होने के बावजूद अक्षय अपनी फैमिली को पूरा समय देते हैं. वैसे इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं. जिसमें अक्षय कुमार एक एथलीट की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि अक्षय की नई फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडणेकर मुख्य अभिनेत्री के रोल होंगी.