मुंबई: इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में यह देखने को मिल रहा है कि सभी की निगाहें अक्षय कुमार की ही आने वाली फिल्मों पर टिकी रहती हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो ऐसी फ़िल्में दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं जो किसी सामाजिक मुद्दे से जुड़ी हुई है. बीते दिनों ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसकी सभी तरफ खूब तारीफें भी हुई हैं. तो वहीँ कुछ समय पहले अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘गोल्ड’ का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है.
यह रहा फिल्म ‘गोल्ड’ का टीज़र :
Abhi tak India chup tha. Ab hum log bolega aur duniya sunega. #GoldTeaser Out Now.@excelmovies @FarOutAkhtar @ritesh_sid @kagtireema pic.twitter.com/sypgWtBwck
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2018
इस टीज़र के सामने आते ही एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है. जी हाँ, अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ के टीजर ने रिलीज के साथ ही 2018 में सबसे अधिक बार देखे जाने वाले टीज़र का ख़िताब का नाम अपने नाम किया है. इस टीज़र को 24 घंटों में 15 मिलियन बार देखा जा चुका है, जोकि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
टीज़र में देखने को मिल रहा है कि अक्षय एक बंगाली बाबू का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से अक्षय का जो लुक सामने आ रहा है उसे लाफि लोग पसंद कर रहे हैं और यह लुक आते ही सुर्ख़ियों में भी पहुँच गया है. फिल्म की कहानी खेल के मैदान से जुड़ी हुई देखने को मिल रही है. फिल्म हॉकी पर आधारित है और अक्षय भारतीय हॉकी टीम बनाने का वादा करते है. वे कहते हैं कि यह टीम आजादी के बाद पहला गोल्ड दिलाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं और फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा हैं. फिल्म की कहानी स्वतंत्र भारत के नाम पहले गोल्ड मैडल की कहानी है. बलबीर सिंह जिन्होंने ने स्वतंत्र भारत के नाम लंदन ओलंपिक में पहला गोल्ड मैडल किया था. फिल्म की कहानी बलबीर सिंह की असल जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में यह बताया जाएगा कि कितनी मेहनत के बाद और किस तरह उन्होंने गोल्ड मैडल को अपने नाम किया था.
इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना फ़िल्मी करियर शुरू कर रही हैं. फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंडर बनाया जा रहा है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि बलबीर सिंह ने किस तरह 1948 में गोल्ड मैडल अपने नाम किया है.
Laughing Colours