मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले ही लीक हो गई है. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फिल्म के मेकर्स को इसके लीक होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार सामने आए हैं. अक्षय ने अपने फैंस से अपील की है कि वो पायरेसी से लड़ने में उन्हें सहयोग करें. अक्षय ने ट्वीट कर अपने फैंस से अनुरोध किया है कि पायरेसी का विरोध करें.
दरअसल शुक्रवार आई खबरों कि माने तो कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को एक पेन ड्राइव मिला जिसमे फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की पाईरेटेड कॉपी थी. इसे देखने के बाद रेमो पूरी तरह से हिल गए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मेकर्स को टॉयलेट-एक प्रेम कथा के लीक होने की जानकारी दी. हालांकि इस मामले पर अब तक अक्षय ने चुप्पी बनाए रखी थी. लेकिन अब उन्होंने ट्वीट करके चुप्पी तोड़ी है. अक्षयने लिखा कि पायरेसी के खिलाफ लड़ाई बेहद अहम है. क्राइम ब्रांच अपना काम कर रही है. मैं अपने सभी दोस्तों, सहकर्मियों, प्रशंसकों और दर्शकों से पायरेसी को ना कहने को कहूंगा. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया.