बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का जमकर प्रमोशन हो रहा है. ट्विंकल खन्ना और राधिका आप्टे भी इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा है. फिल्म सेनेटरी नैपकीन की कहानी पर आधारित है. प्रमोशन के दौरान जब इस फिल्म के बारे में अक्षय कुमार मीडिया से बात कर रहे थे. तो उन्होंने कहा, ‘तीन चार दिन पहले की बात है जब मैं अपने वेनिटी वैन में बैठा हुआ था. उस वैन के बाहर ही करीबन सात-आठ लड़के खड़े हुए थे. मेरे 50 साल के एक्सपीरियंस में मैंने कभी भी इस तरह से लड़कों को सैनेटरी पैड के बारे में बात करते हुए नहीं देखा था. मुझे सुनकर काफी अच्छा लगा. मैंने कभी भी ऐसा नहीं देखा था.’
अक्षय कुमार ने वहां मौजूद मीडिया से पूछा, क्या आपने कभी सैनेटरी नैपकीन पकड़ा है. इक्का, दुक्का ही पुरुष हाथ उठा पाए. अक्षय ने कहा, मेरी इस फिल्म का मकसद पैसा कमाना नहीं है. इस फिल्म को देखकर कम से कम इस टॉपिक पर बात करना भी शुरू कर दें तो मैं सोचूंगा कि हमनें काफी कुछ कमा लिया. सेनेटरी नैपकिन, महिलाओं की बेहद जरूरी चीजों का एक हिस्सा है. इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. महिलाओं को होने वाले पीरियड को लेकर अभी भी हमारे समाज में बहुत से भ्रम हैं. मुझे आशा है कि इस फिल्म को देखने के बाद उस पर चर्चा होगी और वे धीरे-धीरे बाहर आएंगे.
बता दें ‘पैडमैन’ असली कहानी पर आधारित फिल्म है और एक शख्स के संघर्ष को दिखलाती है. अक्षय कुमार ‘पैडमैन’ में वे सस्ते सैनिटरी पैड बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगअनंतम का किरदार निभा रहे हैं. अरुणाचलम की 1998 में शांति से शादी हो गई. लेकिन उन्होंने एक दिन देखा कि उनकी पत्नी पीरियड्स के दौरान गंदे कपड़ों और अखबार का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि सैनिटरी पैड महंगे आते थे. बस इसके बाद अरुणाचलम इस समस्या से निबटने के लिए जुट गए.