अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को जमकर प्रमोट कर रहे है. ऐसे में अक्षय ने अब अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमे वो अपनी फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा कर रहे है. दरअसल रविवार को अक्षय की इस फिल्म ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में अक्षय अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसलिए ट्रेलर के रिलीज से ठीक पहले उन्होंने अपनी इस फिल्म का ऐसा पोस्टर रिलीज किया है. जिसमे काफी हद्द तक फिल्म की कहानी से जुड़ा एक बड़ा हिंट सामने आया है.
We're progressing everyday but still struggling with a basic necessity,TOILET! Watch #TEPKTrailer11June on #OPPOCricketLive @StarSportsIndia pic.twitter.com/QIOYQi66Ae
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 10, 2017
दरअसल अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमे अक्षय दुल्हे के गेटअप में डांस करते नजर आ रहे है. इसके साथ ही फोटो पर एक मैसेज भी लिखा है कि नो टॉयलेट नो ब्राइड. यही वो लाइन है जो फिल्म की कहानी को काफी हद्द तक बयान कर रही है. मतलब अगर टॉयलेट नहीं है तो दुल्हन भी नहीं.
No TOILET, No Bride!!!
TOILET TRAILER OUT TOMORROW pic.twitter.com/wIxS0YBmUn— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 10, 2017
अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साईटेड है. उनकी इस फिल्म को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
8 comments