मुंबई: कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ लीक हो चुकी है. एक जानेमाने वेबसाइट की खबर के मुताबिक अक्षय और भूमि की ये फिल्म एक जिम के पेनड्राइव में पायी गयी, ये पेनड्राइव किसे और कैसे मिली इसका पता नहीं चल पाया था लेकिन अब ताज़ा ख़बरों के मुताबिक ये पेनड्राइव जानेमाने कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूज़ा को मिली जिन्होंने फिल्म को लीक होने से बचा लिया है।
खबर के मुताबिक एक दिन रेमो की बिल्डिंग का ट्रेनर उनके पास आया और उन्हें बताया कि उसके पास एक पेनड्राइव में ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का हाफ पार्ट है, रेमो को पहले ये मज़ाक लगा लेकिन जब उन्होंने पेनड्राइव को चेक तो उनके होश उड़ गए, सच में आधी फिल्म पेनड्राइव में मौजूद थी, रेमो ने बताया कि उन्होंने पेनड्राइव देने के लिए अक्षय कुमार को फ़ोन लगाया लेकिन फिलहाल वो शूटिंग के चलते लंदन में बिजी हैं, रेमो ने फिर फिल्म के प्रोड्यूसर प्रेरणा को कॉल लगाकर पूरी बात बाते, और फिर फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिंह ने रेमो के ऑफिस जाकर पेनड्राइव लिया।
रेमो का मानना है कि वो खुद फिल्ममेकर हैं इसीलिए जानते हैं कि फिल्म लीक होने पर कितना नुक्सान होता है अगर आज रेमो नहीं होते और पेनड्राइव किसी के हांथ लग जाती और अक्षय की फिल्म मुसीबत में पड़ जाती, उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ता।
बता दें, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ कहानी है केशव और जया की जिसका किरदार निभाया है अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर ने. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं लेकिन जब जया को पता चलता है कि केशव के घर में टॉयलेट नहीं है और सौच करने के लिए खुले में जाना पड़ता है तो वो बहुत नाराज़ हो जाती है और अपने मायके लौट जाती है, केशव अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए घर में टॉयलेट बनाने की ठानता है जिसके लिए उसे खूब मशक्कत करनी पड़ती है, फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी।