मुंबई: अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर पैडमैन फिल्म का दूसरा गाना 25 दिसंबर को रिलीज हो गया. यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है. गाने को मीका सिंह ने गाया है.
He's not your average hero, he is a Superhero! #ThePadManSong out tomorrow at 12 noon.@PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/iB9EfaE5JW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 24, 2017
गान में अक्षय कुमार सेनेटरी नैपकिन बनाते और यूनाइटेड नेशन में मोटिवेशनल स्पीच देते दिख रहे हैं. म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है और गाना कौसर मुनीर ने लिखा है. बता दें कि इस गाने को उनके फैन्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार क्रिसमस के दिन गाना रिलीज़ हो ही गया. वहीँ इस फिल्म का पहला गाना ‘आज से तेरी’ पहले ही रिलीज हो चुका है.
Superhero hai yeh Pagla! Meet the Madman with #ThePadManSong: https://t.co/HrwQqmulan@PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 25, 2017
अक्षय कुमार ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सुपरहीरो है ये पगला.. मिलिए इस मेडमैन से..’
What it takes to be #PadMan! Get to know this Republic Day, 26.01.18
And today don't forget to catch me with the real Pad Man, @murugaofficial LIVE on my Facebook page at 12 noon IIT Bombay's Mood Indigo!@PadManTheFilm @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/ekVbMRNVwS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 22, 2017
आर बाल्की की इस फिल्म में अक्षय कुमार सेनेटरी पैड्स बनाते नज़र आने वाले हैं. दरअसल यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें कोयमंबटूर के निवासी अरणांचलम की कहानी को दर्शाया गया है. अरणांचलम ने ही देश में पहली बार सस्ते सेनेटरी नैपकीन बनाए थे.
Love inspired his innovations and his inspiration made him a Superhero. #AajSeTeri, song out tomorrow!@PadManTheFilm @radhika_apte @sonamakapoor @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/VVGmy2UzI7
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 19, 2017
फिल्म में अक्षय समाज को यह शिक्षा देते नज़र आने वाले हैं कि सेनेटरी नैपकीन का उपयोग करना चाहिए. फिल्म की कहानी को ट्विंकल खन्ना की बुक ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ से लिया गया है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. वहीं बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की यह पहली फिल्म है. ‘पैडमैन’ 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी.
LAUGHING colours