मुंबई: रीमा कागती की आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अक्षय ने रविवार को अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह खुशी से कूदते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक अच्छी शुरुआत से अंत भी अच्छा होता है. ‘गोल्ड’ की शूटिंग पूरी हुई. बेहतरीन टीम के साथ अविश्वसनीय यात्रा. फिल्म में आपसे मुलाकात होगी.”
‘गोल्ड’ रीमा कागती द्वारा निर्देशित है और यह बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है.
A good beginning makes a good ending…true story
It's a wrap for #GOLD, an incredible journey with a great team. See you at the movies
pic.twitter.com/zBMTw23VGW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 10, 2017
‘गोल्ड’ लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म है. इसमें अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म वर्ष 1948 में लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है. यह वर्ष 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.
India