मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के एक ट्वीट के कुछ महीनों के बाद मशहूर जुहू समुद्र तट के निकट एक मोबाइल शौचालय लगवाया है. दरअसल अभिनेता की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कुछ महीने पहले मुंबई में एक अन्य समुद्र तट पर एक व्यक्ति के खुले में शौच करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की थी. ट्विंकल खन्ना द्वारा ट्विटर पर खुले में शौच वाली तस्वीर को पोस्ट करने के 8 महीने बाद अक्षय कुमार ने बायो-टॉयलेट के लिए फंड्स दिए, जो कि जुहू बीच पर पब्लिक इस्तेमाल के लिए बनवाया गया है. अक्षय कुमार ने इस काम के लिए शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे के साथ हाथ मिलाया है.
8 महीने पहले ट्विंकल ने इस आदमी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गुड मॉर्निंग और मुझे लगता है कि यह ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पार्ट 2 का पहला सीन है.’ ट्विंकल खन्ना को अपने इस ट्वीट के लिए जमकर ट्रोल किया गया था.
पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलट एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए बताने की कोशिश की गई थी कि एक घर में टॉयलट होना कितना जरूरी है. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था. अक्षय कुमार और भूमि पेडेनकर इस फिल्म की मुख्य भूमिका में थे. शौचालय के इर्द गिर्द घूमती कहानी को एक इंटरटेनर की शक्ल देने का प्रयास किया गया था. उसके बाद से अक्षय कुमार लगातार लोगों को जागरूक करने वाली फिल्में करते आ रहे हैं.
(इनपुट आईएनएस)