अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे देश के जवानों के बीच बैठें हैं और उनसे उनके घर के बारे में बात कर रहे हैं. अक्षय सबसे सवाल करते हैं आप सबसे ज्यादा किस चीज को मिस करते हो. एक जवान कहता है घर को. घरवालों को. तभी एक दूसरा जवान कहता है, सर-ये अपनी बेटी को बहुत मिस करता है. अपने बारे में ये बात सुनकर जवान भावुक हो जाता है, कहता है- सर मेरी बेटी 3 महीने की हो गई और मैंने उसे अभी तक गोद में नहीं उठाया है. इस तरह अक्षय और जवानों के बीच कई तरह की बातें होती हैं. फिर अक्षय कुमार जवानों से सवाल करते हैं क्या आप लोग घर के खाने को मिस करते हो?
Our jawans protect us each day while staying away from home. So along with @akshaykumar, we brought them something they miss: #GharKaKhana pic.twitter.com/1dg2ogopLC
— Fortune Foods (@FortuneFoods) October 30, 2017
ये सुनते ही सबकी आंखों में चमक आ जाती है. सभी खुशी के मारे उछल पड़ते हैं और बोलते हैं- हां..हां हमें घर के खाने की बहुत याद आती है. सभी अपने घर के खाने की तारीफ करने लगते हैं. अक्षय उनकी ये बातें सुनकर बहुत भावुक हो जाते हैं और देश की रक्षा करने के लिए जवानों को खड़े होकर सेल्यूट करते हैं. और यही नहीं उनके लिए खाना भी बनाते हैं. आपको बता दें अक्षय कुमार ने ये वीडियो फार्च्यून तेल के लिए शूट किया है, फार्च्यून तेल की टैगलाइन है ‘घर का खाना, घर का खाना ही होता है’.