कराची: वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम इस साल मार्च-अप्रैल में तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। दुबई में आईसीसी की बैठक के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी पुष्टि की। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक से इतर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी और वेस्टइंडीज के उनके समकक्ष दवे कैमरून की बैठक में इस श्रृंखला के संबंध में फैसला किया गया।
उन्होंने बताया, ”29 एवं 31 मार्च और एक अप्रैल को मैच खेले जाएंगे। स्थानों का फैसला बाद में किया जाएगा लेकिन शुरूआती योजना लाहौर में मैचों के आयोजन की है।” अधिकारी ने बताया कि इसके बदले पाकिस्तान अगस्त में फ्लोरिडा और ह्यूस्टन में त्रिपक्षीय श्रृंखला खेलने को लेकर सहमत हुआ। इसमें वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा लेगी।
प्रभा साक्षी