रूद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि में अगस्त्यमुनि नगर पंचायत कार्यालय एवं बहुद्देशीय मंच का लोकार्पण एवं टैक्सी पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डेढ करोड की लागत से बनने वाले स्नानाघाट का शिलान्यास भी किया। जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि आपदा में बहे विजयनगर झूला पुल के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए धनराशि अवमुक्त की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले के विकास एवं आपदा से प्रभावित केदारघाटी के लोगों के हर दुख-दर्द में सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम को भव्य रूप देने का जो एतिहासिक फैसला लिया है, यह भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। गौरीकुण्ड में गर्म कुण्ड के निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इस पौराणिक धरोहर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में संचालित शंकराचार्य माधवाश्रम महाराज चिकित्सालय में जनता को स्वास्थ्य विभाग की मदद से अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चैधरी, श्री मनोज रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विजय कप्रवाण, जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल, एसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।