दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का धमाका अब भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. क्योंकि रिलीज के 24 दिनों के बाद भी ये फिल्म लगातर शानदार कमाई कर रही है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक दिल जितने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है. लेकिन अब ये फिल्म एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है. क्योंकि 24 दिन के बाद इस फिल्म की कुल कमाई अब 199. 74 करोड़ कमा लिए हैं. यानी अपने रविवार के दिन की कमाई को मिलाते ही ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी. ऐसे में गोलमाल अगेन साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली बॉलीवुड फिल्म बन जायेगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि महज इंडिया में फिल्म गोलमाल अगेन की कुल कमाई अब 199 करोड़ के पार पहुंच गई है. जिससे ये फिल्म ब्लाकबस्टर बन चुकी है.
#GolmaalAgain steps into ₹ 200 cr Club today [Sun; Day 24]… [Week 4] Fri 62 lakhs, Sat 1.16 cr. Total: ₹ 199.74 cr. India biz… BLOCKBUSTER!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2017
फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलमूर्ति फिल्म्स और रोहित शेट्टी की सहभागिता में प्रस्तुत की गई है. तो वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा, “मुझे खुशी है कि ‘गोलमाल अगेन’ ने इस दीवाली पर खुशी, उत्साह और मुस्कुराहट बिखेरने के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मैं ‘गोलमाल’ श्रृंखला की सफलता और उसे मिले प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रगुजार हूं.