मुंबई: राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म रेड ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर एक हफ़्ता पूरा होने के साथ 63 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म रेड ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर सप्ताह के आख़िरी दिन यानि गुरूवार को 4 करोड़ 66 लाख रूपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक कुल 63 करोड़ 5 लाख रूपये की कमाई कर ली है.
अगर फिल्म के बारे में बात करें तो अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज़ स्टारर ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर बेस्ड है.
फिल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है. जो देश के उन गद्दारों के घर पर रेड मारते हैं, जिनके पास काला धन है.
#Raid has an EXCELLENT Week 1… SECOND HIGHEST Week 1 of 2018… Weekend 2 will give an idea of its lifetime biz… Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr, Sun 17.11 cr, Mon 6.26 cr, Tue 5.76 cr, Wed 5.36 cr, Thu 4.66 cr. Total: ₹ 63.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2018
रेड को दुनिया भर में 3500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है. वैसे अभी हाल ही में फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय और इलियाना साथ नजर आए थे. फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. फ़िलहाल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. वैसे फिल्म रेड इनकी एक साथ दूसरी फिल्म होगी.