नई दिल्ली: अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारत का सामना आज नौ बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ। तीसरे राउंड रॉबिन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 3-1 से अपने नाम कर लिया। ये भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार है। भारत को मैच की शुरुआत में दो पेनेल्टी कॉर्नर मिले जिसे वह भुना नहीं पाया लेकिन मनदीप सिंह ने मैच का पहला गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक आते-आते ऑस्ट्रेलिया ने भी बराबरी कर ली। इसके बाद टॉम क्रेग और टॉम विकेम ने एक-एक गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को भारत पर हावी कर दिया। मैच के अंत तक भारत कोई और दागने में नाकाम रहा और मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया।
हालांकि पहले मैच में ब्रिटेन से मैच 2 -2 से ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3 -0 से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कल के मैच में मेजबान मलेशिया को 6-1 से मात देकर अपनी बादशाहत फिर साबित की थी। बता दें कि पांच बार का विजेता भारत विश्व रैंकिंग में छठे स्थान के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमों में दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर है। भारत पिछली बार का उपविजेता है और इस बार उनकी निगाह हर हाल में खिताब जीतने पर टिकी है। पिछले साल नौ बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत रनरअप रहा था।