दिल्ली की सबसे करीब 18 सौ अधिकृत कॉलोनियों को जल्द ही मालिकाना हक देने की घोषणा कार्य जाने के एक दिन बाद ही दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए 500 करोड़ रुपए का कोर्स जारी कर दिया है.
वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है और इसमें एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करी थी कि दिल्ली के अधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को जल्द ही अपने घरों का मालिकाना हक मिलेगा.
इसके अलावा उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्र ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रस्ताव पर सहमति जताई है वहीं मीडिया में बयान के अनुसार सरकार ने कहा है कि शहरी विकास विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को 500 करोड रुपए की जारी करें.
इसके अलावा इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ना अधिकृत कॉलोनियों के विकास में कोई वित्तीय भादर नहीं आनी चाहिए और कोष समय पर जारी होना चाहिए. न्यूज़ सोर्स समाचार नामा