14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अनूपशहर क्षेत्र में 08 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी 11 मोटर साइकिलें बरामद

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: थाना अनूपशहर की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम डरोरा के पुल पर 8 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 11 मोटर साईकिलें एवं अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद वाहनों को बुलन्दशहर व गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों से चोरी कर फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं।
इस संबंध में थाना अनूपशहर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोबिन पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम खदाना थाना अहार जनपद बुलन्दशहर।
2-रोहित पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम लछोई थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
3-अमित पुत्र जगवीर निवासी ग्राम दुलखरा थाना अहार जनपद बुलन्दशहर।
4-रिंकू सरदार पुत्र वीरसिंह निवासी ग्राम अम्बा थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
5-इमरान पुत्र जमील निवासी पाली आनन्दगढी थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर।
6-अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पगौना थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
7-सुनील पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पगौना थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
8-बृजवीर पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम पगौना थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1.    चोरी की 11 मोटर साइकिलें
2.    02 तमंचे 315 बोर मय 04 जीवित व 02 खोखा कारतूस।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More