देहरादून: सुभाषनगर स्थित दयानन्द कन्या इन्टर कालेज में भारतीय रेडक्रास सोसाईटी की देहरादून जनपद शाखा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर उपस्थित छात्राओं तथा मातृशक्ति को सम्मानित किया गया।
आयोजन की थीम ‘‘बी बोल्ड फाॅर चैंज’’ पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं तथा मातृशक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि लम्बे समय से पुरूष प्रदान समाज ने महिलाओं को एक दायरे में बांध कर रखा है तथा एक ओर तो हम उससे बहुत अधिक अपेक्षा करते है तो दूसरी ओर उसको उचित अवसर प्रदान नही करते। उन्होने कहा कि जैसा व्यवहार हम घर पर अपने बेटे से करते हैं ठीक उसी तरह का सम्मान बेटी को भी प्रदान करें। उन्होने कहा कि हमें महिलाओं को एक समान अवसर पर प्रदान करना है तथा जिस दिन महिलाओं को हम एकसमान अवसर प्रदान करने में सफल रहे उस दिन इस तरह के महिला आयोजन की कोई आवश्यकता नही रहेगी। उन्होने कहा कि प्रकृति भी पुरूष और महिला में कोई भेदभाव नही करती, इसलिए सभ्य समाज को महिला और पुरूष दोनो को समान अवसर प्रदान करते हुए उत्कृष्टता को सामने लाना चाहिए, जिससे समाज का स्तर और सुधर जायेगा।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाईटी देहरादून शाखा के चेयरमैन/पूर्व विधायक रंजीत सिंह वर्मा ने कहा कि हमारा समाज एक ओर तो महिला की दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में पूजा तथा वन्दना करता है तथा दूसरी ओर भू्रण हत्या, दहेज हत्या, देह व्यापार आदि बुराईयां उस पर लाद देते हैं। उन्होने कहा कि यदि महिलाओं को जीवन की प्रत्येक अवस्था में समान व उचित अवसर प्रदान किया जाये, तो वे किसी भी तरह से पुरूष से कमतर साबित नही होगी। उन्होने कहा कि महिलाओं की स्थिति किसी भी समाज का स्तर दिखाता है तथा महिलाओं को भी स्वंय को हीनभावना से उपर उठकर बोल्ड होकर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाईटी के प्रदेश महासचिव डाॅ आई.एस पाल,वाईस चैयरमैन देवप्रकाश व सचिव डाॅ एम.एस अंसारी, निदेशक स्वास्थ्य विभाग श्रीमती आभा ममगाई, प्रधानाचार्य दयानन्द कन्या इन्टर कालेज अनिता मधवाल, राजकीय दून मेडिकल कालेज की प्रौ0 सोना गुप्ता सहित रेडक्रास सोसाईटी के सदस्य तथा इन्टर कालेज की छात्राएं उपस्थित थी।