लखनऊ: मानव संसाधन विकास मत्रालय द्वारा प्रायोजित-जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा इण्डिया लिटरेसी बोर्ड एवं राज्य संसाधन केन्द्र, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में कबीर थियेटर, साक्षरता निकेतन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा, आई.ए.एस., निदेशक, उ0प्र0 प्रबन्ध अकादमी उपस्थित थीं, जबकि संगोष्ठी की अध्यक्षता श्री जी0 पटनायक, आई.ए.एस. (से.नि.), अध्यक्ष, इण्डिया लिटरेसी बोर्ड ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुये, जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ एवं राज्य संसाधन केन्द्र, उ0प्र0 के निदेशक श्री श्रीपति रस्तोगी ने साक्षरता निकेतन की संस्थापिका डाॅ0 वेल्दी एच0 फिशर द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये प्रारम्भ किये गये, कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुये साक्षरता निकेतन के कार्य-कलापों का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि इण्डिया लिटरेसी के तत्वाधान में विभिन्न इकाईयां यथा- राज्य संसाधन केन्द्र, उ0प्र0, जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ, कानपुर एवं देहरादून संचालित हैं, जो कि अपने कार्यक्रमों में 90 प्रतिशत महिलाओं का कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें स्वावलम्बी बनाते हैं। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कहा कि विश्व स्तर पर भारत की महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। परन्तु पहले की अपेक्षा उनमें शिक्षा एवं रोजगार में भागीदारी बढ़ी है, लेकिन अभी भी उनको अपना स्थान हासिल करने के लिये संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का जीवन दूसरों पर आश्रित नहीं होना चाहिये, बल्कि उन्हें स्वयं स्वावलम्बी होना जरूरी है। तभी वह स्वयं अपने जीवन का निर्णय लेने में सक्षम होंगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जी0पटनायक, आई.ए.एस.(से.नि.) ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि जिस तरह वे अपने परिवार में माँ, बहन एवं अन्य महिला रिश्तेदारों का सम्मान करते हैं, उसी भाँति समाज में भी सभी महिलाओं का सम्मान करें। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा ’महिला सशक्तीकरण सप्ताह’ के अन्तर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता नवयुवतियों/महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। अतिथियों के प्रति डाॅ0 एस0सी0 उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री आर0सी0 यादव, प्रशासनिक अधिकारी ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में जन शिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कौशल विकास कार्यक्रम की प्रशिक्षिकायें, प्रतिभागीगण तथा वेल्दी फिशर चिल्डेªन्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री ए0के0 मिश्रा, क्षे0का0सम0, श्री आई0पी0 गुप्ता, का0का0सम0 आदि सक्रिय योगदान किया।