देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निरंजनपुर में स्थानीय होटल में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के प्रान्तीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक कार्यों में वैश्य समाज की अग्रणी भूमिका रहती है। वैश्य समाज के लोग जो कमाते हैं, उसका एक हिस्सा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में लगाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य है। पर्यावरण संतुलन के लिए जल संचय एवं वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जा रहा। वैश्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने घरों एवं उसके आस-पास प्रत्येक व्यक्ति एक-एक फलदार या छायादार वृक्ष अवश्य लगायें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने वैश्य समाज की पूर्णिमा गर्ग को पी.सी.एस. अधिकारी बनने पर सम्मानित किया। उन्होने हाईस्कूल एवं इण्टर बोर्ड परिक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ महेश गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के श्री अशोक अग्रवाल, श्री बाबूराम गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन श्री सोहन लाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
3 comments