देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि शिक्षा न केवल मनुष्य की सबसे बडी पूंजी है बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी उपयोगी है। राज्य में शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य को वर्ष 2019 तक पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि राज्य को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने के इस अभियान में प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न करें। स्कूल कॉलेज में जाने वाले विद्यार्थी भी सामुदायिक सेवा के अंतर्गत अवकाश के दिनों में अपने आस पास के निरक्षर लोगों के लिए थोड़ा समय निकालें और उन्हें पढ़ाएँ। लोगों को साक्षरता के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे वे वर्तमान युग की आधुनिक तकनीकी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंA