Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ

अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेशखेल समाचार

लखनऊ: ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ प्रातः 09ः00 बजे मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक द्वारा किया गया। इस टूर्नामेन्ट में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। सभी मैच लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेलें जायेगें। टीमों के नाम इस प्रकार है- टैªक्सन टाइगर्स, डीजल पावर्स, मैकेनिकल फ्यूल्स, सिक्योरिटी हण्टर्स, कामर्शियल चैलेन्जर्स, सिगनल टावर्स, इंजीनियरिंग डेविल्स, मैकेनिकल स्टाॅक्स, इलेक्ट्रिकल थंडर, आपरेटिंग एरोज, एकाउन्ट्स विजर्डस, पर्सनल वारियर्स।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया श्रीमती कौशिक ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही टीमों के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया । उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजन पर हर्ष प्रकट किया तथा सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएॅं दीं। इस टूर्नामेन्ट का पहला मैच मैकेनिकल फ्यूल्स व सिगनल टावर्स के मध्य खेला गया। मैकेनिकल फ्यूल्स टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सिगनल टावर्स टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये। जिसमें अंकुर ने सर्वाधिक 50 रन तथा गौरव ने 16 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल फ्यूल्स की तरफ से रवि नेे दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल फ्यूल्स की टीम 20 ओवरों में 09 विकेट खोकर मात्र 102 रन ही बना सकी। मैकेनिकल फ्यूल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 17 तथा अनवर ने 15 रन बनाये। सिगनल टावर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 3 विेकेट अंकुर ने 03 विकेट प्राप्त किये। सिगनल टावर्स की तरफ से सिगनल टावर्स ने 16 रनांे से अपनी जीत दर्ज़ की ।

टूर्नामेन्ट का दूसरा मैच डीजल पावर्स व पर्सनल वारियर्स के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीजल पावर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 04 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाये। जिसमें डीजल पावर्स की तरफ से रफीउल्ला ने 63 नाट आउट व लाखन सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया। पर्सनल वारियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुनाल, विनोद एवं शिशुओम दीक्षित ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्सनल वारियर्स की टीम मात्र 18.3 ओवरों में 120 रन बनाकर आलआउट हो गयी। पर्सनल वारियर्स की तरफ से करन सिंह ने 28, अनूप कुशवाहा ने 22 रनों का योगदान दिया। डीजल पावर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज एवं शशिकांत ने दो-दो विकेट लिए। इस प्रकार डीजल पावर्स ने यह मैच 43 रनों से जीत लिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More