अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं। यही कारण है कि राशिद किसी विदेशी लीग आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने थे। राशिद खान ने आईपीएल-10 में अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी।
अब अफगानिस्तान के इस स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने विदेशी लीग में एक और कमाल कर दिया है। दरअसल, राशिद खान बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2017 में कोमिला विक्टोरियंस की ओर से खेल रहे हैं। 14 नवंबर को कोमिला विक्टोरियंस और चटगांव विकिंग्स के बीच सीजन का 14वां मुकाबला खेला गया। चिटगांव विकिंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इसी दौरान राशिद खान ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया है।
राशिद खान ने मैच के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिलशान मुनवीरा को बोल्ड कर दिया। इस विकेट की खासियत ये रही कि राशिद खान ने अपनी गुगली गेंद पर मिडिल स्टंप तोड़ दिया। राशिद खान ने खुद अपने स्टंप तोड़ने का वीडियो ट्वीट किया है।
राशिद खान की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत चटगांव विकिंग्स 20 ओवर में 139 रन ही बना पाई। राशिद खान के अलावा कोमिला विक्टोरियंस ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद नबी, मोहम्मद शैफुद्दीन और ड्वेन ब्रावों ने 1-1 विकेट झटके।
इसके जवाब में कोमिला विक्टोरियंस ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट से ये मैच जीत लिया। कोमिला विक्टोरियंस की ओर से रॉन्की ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। वहीं सौम्य सरकार ने 30 रनों की पारी खेली।
https://twitter.com/rashidkhan_19/status/930698009083629568