17 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी बहीर शाह ने तिहरा शतक जड़कर रच डाला इतिहास

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी बहीर शाह ने तिहरा शतक जड़कर रच डाला इतिहास
खेल समाचार

किसी भी बल्लेबाज़ के लिए अपने क्रिकेट करियर में तिहरा शतक जड़ना बड़ी बात होती है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा भी हुआ है जब कई दिग्गज ये कारनामा करने से चूक गए। लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में ही इस कारनामे को अंजाम दे दिया। इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है। दरअसल, अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी बहीर शाह ने घरेलू टूर्नामेंट में ट्रिपल सेंचुरी लगा एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें बशीर ने सिर्फ 18 साल और 253 दिन में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच डाला है। इस तरह से घरेलू क्रिकेट में सबसे कम उम्र में तिहरा शतक जड़ने के मामले में वो विश्व के दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं।

बात अगर घरेलू क्रिकेट में सबसे कम उम्र में तिहरा शतक लगाने की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का नाम पहले नंबर पर आता है। मियांदाद ने ये कारनामा 1974/75 में मात्र 17 साल और 311 दिन की उम्र में किया था। अपने पहले ही घरेलू टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए बशीर ने धमाकेदार शुरुआत की। आपको बता दें उन्होंने अब तक अब तक 256*, 34, 11, 111, 116 और 303* का स्कोर बनाया है। इस तरह से बशीर के बल्ले से अब तक अपने शुरुआत के 4 मुकाबलों में 831 रन निकल चुके हैं। अपने शुरूआती 4 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब बशीर के नाम दर्ज हो गया है।

इसके साथ ही बशीर ने अपने डेब्यू प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद 256 रनों की पारी खेली थी। अपने पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में अब वो दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं। इन आंकड़ों को देखकर तो यही लगता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट को एक नई खोज मिल गई है। बस ज़रूरत इस बात की है कि बशीर की रनों की ये भूख लंबे वक़्त तक कायम रहे। नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि रौशन होने की चकाचौंद में वो कहीं अपने हुनर से कोताही न भरत दें। लेकिन फिलहाल तो ये कहना गलत न होगा कि बशीर शाह के रूप में अफगानिस्तान को एक ऐसा बल्लेबाज़ मिल गया है जिसमें आने वाले समय में एक सितारा बनने का माद्दा है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More