बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक पीरियड फिल्म पर काम करना चाहते हैं. न्यूज-18 से खास बातचीत में आमिर ने बताया कि वह महाभारत बनाना चाहते हैं. आमिर ने बताया कि ये मेरा वो सपना है जो मैंने अभी तक पूरा नहीं किया है. ना ही मैंने इसके लिए अभी कोई कोशिश की.
आमिर ने कहा कि यह एक बड़ा सपना है. सीक्रेट सुपरस्टार की प्रमोशन में जुटे आमिर ने खूब सारी बातें कीं. इसके अलावा उन्होंने अपनी फीस को लेकर भी बात की. आमिर ने बताया, कि वो अपनी फिल्मों में काम करने का पैसा नहीं लेते, वो पहले काम करते हैं और फिर मुनाफे में से हिस्सा लेते हैं. इस तरह से निर्माता और फिल्म से जुड़े बाकि लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी मानते हैं क्योंकि फिल्म फ्लाप हुई तो वो इसका कारण आमिर भी हैं. इसलिए आमिर सैलरी या मेहनताना नहीं लेते.
बता दें कि आमिर की फिल्म 19 दिसंबर यानी दिवाली वाले दिन रिलीज हो रही है. वहीं इसी के साथ ही अजय देवगन ‘गोलमाल अगेन’ लेकर पूरी पलटन के साथ बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं.
News18 हिंदी