नई दिल्ली: अबू धाबी में एक भारतीय प्रवासी साढ़े 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया है। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार अबू धाबी में रहने वाले सुनील माप्पत्ता कृष्णन कुट्टी नैयर ने एक करोड़ दिरहम का दूसरा सबसे बड़ा इनाम जीता है जिसका मूल्य करीब 17 करोड़ 68 लाख रुपये है। खबर के मुताबिक 500 दिरहम की लॉटरी टिकट के साथ इसमें लोग भाग लेते हैं। टिकट की कीमत में योगदान देने वाले एक साथी ने बताया कि केरल निवासी नैयर इनाम की राशि को अपने तीन दोस्तों के साथ बांटेंगे।
इस लॉटरी में सिर्फ सुनील ही ईनाम पाने वाले अकेले भारतीय नहीं हैं बल्कि 9 अन्य भारतीयों ने भी 10 हजार दिरहम से लेकर 1 लाख दिरहम तक का ईनाम जीता है। इसे अगर भारतीय करेंसी में देखा जाए तो 1.77 लाख रुपए से लेकर 17.7 लाख रुपए के करीब राशि बनती है। बिग टिकट अबू धाबी ने अपने ट्विटर हेंडल से इन सबी विजेताओं के नाम और टिकट नंबर जारी किए हैं।