दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान को भारतीय बाजार के लिए अपना नया ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने आज खुद इसकी जानकारी दी। कंपनी ने हाल ही में रणवीर सिह के साथ अपनी साझेदारी खत्म की है।
कंपनी ने अपने बयान में यह कहा कि आमिर खान को वीवो के भविष्य में आने वाले ब्रांड और उत्पाद पहलों के लिए कंपनी से जोड़ा गया है। बहुत जल्द ही वह आगामी उत्पादों को लेकर हमारे पूर्ण विपणन अभियान और टीवी चैनलों के विज्ञापन में भी नजर आएंगे।
वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी केनी जेंग ने कहा, ” दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक आमिर खान के साथ साझेदारी करने से भारत में वीवो के लिए नए रास्ते खुलेंगे। हम इन संभावनाओं को लेकर बहुत रोमांचित हैं।
नवयुग संदेश