मुंबई। खबर है कि श्रीराम राघवन की अगली फिल्म ‘बदलापुर’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। यानी अब बच्चे ये फिल्म नहीं देख पाएंगे। राघवन ने अपनी फिल्म से हॉट और हिंसक सीन्स काटने से इंकार कर दिया था।
वरुण धवन और यामी गौतम स्टारर ‘बदलापुर’ एक रेवेंज ड्रामा है। खबरों के मुताबिक जब सेंसर बोर्ड के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की गई तो बोर्ड के सदस्य फिल्म को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार थे लेकिन उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स काटने की शर्त रखी थी। राघवन इसके लिए राजी नहीं थे, जिसके बाद फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया। राघवन का कहना था कि वो ‘ए’ सर्टिफिकेट से खुश हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘सेंसर बोर्ड के सदस्य चाहते थे कि राघवन फिल्म के हॉट सीन हटा लें। फिल्म में वरुण और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी यामी के बीच कुछ हॉट सीन्स हैं, जिन्हें उन्होंने हटाने के लिए कहा। उन्होंने हुमा कुरैशी और वरुण के बीच भी पैशनेट किसिंग सीन को भी बदलने के लिए कहा था।’
फिल्म में उस सीन को भी हटाने के लिए कहा गया था, जिसमें वरुण एक आदमी पर हथौड़े से जोरदार हमला करते हैं। सूत्र ने कहा, ‘ये फिल्म का एक शानदार सीन है और टीम ने तय कर लिया था कि वो इसे नहीं काटेंगे।’ ‘बदलापुर’ 20 फरवरी को रिलीज होगी।