मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता वरुण धवन सिल्वर स्क्रीन पर किंग खान शाहरुख खान के भाई का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी शाहरुख खान और वरुण धवन को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे है। फिल्म में वरुण, शाहरूख के छोटे भाई का किरदार निभाएंगे। दोनों के बीच का रिश्ता फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा के रिश्ते से प्रेरित है। चर्चा यह भी है कि फिल्म की कहानी हिट कॉमेडी फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ से भी प्रेरित हो सकती है।
चर्चा है कि यह फिल्म एक कॉमेडी मसाला फिल्म होगी। वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंटऑफ द इयर’ से डेब्यू किया था। वरुण अगर शाहरुख के छोटे भाई बने हैं तो सिद्धार्थ, करण जौहर की ही फिल्म बद्रर्स में अक्षय कुमार के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण और सिद्धार्थ में से किसका भाईचारा दर्शकों को बॉक्सऑफिस पर पसंद आता है।
10 comments