मुंबई: अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने शनिवार को अपनी शादी के 44 साल पूरे कर लिए। महानायक ने इस मौके पर प्यार और शुभकामना देने के लिए अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का आभार जताया, जिन्हें वह शौकिया तौर पर अपना बढ़ा हुआ परिवार कहते हैं।
अमिताभ ने ट्वीट किया, “3 जून 1973, शादी के 44 साल..शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सबका धन्यवाद। आभारी और प्यार से सरोबार।”अमिताभ (74) पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने शादी से जुड़ी कुछ यादें साझा की।
उन्होंने बताया कि जैसे ही वह अपने किराए के घर से अपने माता-पिता के साथ सेकेंड हैंड पोनटियाक स्पोर्ट्स कार में निकले तो उनके ड्राइवर नागेश ने मालाबार हिल स्थित जया के परिवार और दोस्तो के अपार्टमेंट ले जाने की जिद पकड़ ली।
T 2443 – June 3, 1973 .. 44 years of marriage .. thank you all for the wishes you send .. grateful and filled with love .. !! pic.twitter.com/Pl1eegkAEQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2017
उन्होंने कहा कि तीन जून 1973 को बारिश की कुछ बूंदे गिरने लगीं और उनके पड़ोसी घर से बाहर आकर उत्साह के साथ जोर से बोलने लगे “जल्दी शादी कर लो, बरसात हो रही है। यह अच्छा शगुन है।” अब शादी के 44 साल हो गए हैं।