अमेठी: थाना अमेठी व चीता मोबाइल की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर रेलवे साइकिल स्टैण्ड अमेठी के पास से फर्जी एलआईयू निरीक्षक बनकर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शिव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 47 पासपोर्ट के फार्म (बिना किसी के हस्ताक्षर), दो मोबाइल फोन व 980 रूपये बरामद हुए। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दोनों एलआईयू अधिकारी बनकर लोगों पासपोर्ट बनाने के नाम पर आधार कार्ड की प्रति मांगते हुए धन की उगाही करते हैं। यह भी मालूम हुआ कि बरामद फार्म एलआई कार्यालय अमेठी पर नियुक्त कां0 पार्थ सिंह व राकेश सिंह (एएसआईएम) से प्राप्त करते थे। शिव कुमार सिंह रणवीर सिंह इण्टरकालेज में चपरासी के पद पर नियुक्त है।
जनपद अमेठी की अभिसूचना इकाई में नियुक्त एएसआई राकेश कुमार सिंह तथा आरक्षी एलआईयू पार्थ सिंह स्थानीय अभिसूचना इकाई के विरूद्ध प्रथमदृष्टया राजकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही, अकर्मण्यता एवं स्वेच्छाचारिता जैसे गम्भीर आरोप परिलक्षित होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से दोनों को निलम्बित कर दिया गया है।
इस संबंध में थाना अमेठी पर मु0अ0सं0 3/18 धारा 419/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शिव कुमार का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रकरण की अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जाॅच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शैलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी।
2-शिव कुमार सिंह निवासी छतौनाकला थाना चांदा जनपद सुलतानपुर।
बरामदगी
1-47 पासपोर्ट फार्म
2-दो मोबाइल फोन
3-980 रूपये