अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर पालम एयरपोर्ट जाकर बराक और मिशेल ओबामा का स्वागत किया. ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन का लाइव अपडेट…
03.37PM: अमेरिका ने परमाणु डील से ट्रैकिंग क्लॉज हटाया. शाम 4 बजे जारी हो सकता है साझा बयान.
03.30PM: दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हो रही है. दोनों देशों के प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा.
03.05PM: नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के लिए चाय बनाई. चाय की चुस्की के साथ दोनों नेताओं के बीच हो रही है
03.00PM: अकेले में बातचीत कर रहे हैं बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी. हैदराबाद हाउस के गार्डन में बैठककर कर रहे हैं बातचीत.
02.30PM: नरेंद्र मोदी ने ओबामा को US से भारत को भेजे गया पहला टेलीग्राम भेंट किया.
02.00PM: विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने कहा-ओबामा को दिए गार्ड ऑफ ऑनर की कमान संभालना गर्व की बात.
01.30PM: बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत शुरू. 2.15 बजे तक होगी वार्ता.
01.16PM: हैदराबाद हाउस पहुंचे बराक ओबामा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात.
01.05PM: राजघाट पर विजिटर बुक में बराक ओबामा ने लिखा- गांधी स्मारक पर आना मेरे लिए सम्मान की बात. गांधी जी ने दुनिया को शांति का संदेश दिया.
12.57PM: बराक ओबामा ने आज तक से कहा- दौरे पर कुछ अहम घोषणाएं होंगीं. ऐसा स्वागत ऐतिहासिक है. शानदार स्वागत के लिए मैं धन्यवाद देता हूं.
12.55PM: बराक ओबामा ने पीपल का पौधा लगाया.
12.47PM: बराक ओबामा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
12.44PM: राजघाट पहुंचे बराक ओबामा. बापू महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि. साथ में मिनिस्टर इन वेटिंग पीयूष गोयल भी मौजूद.
12.24PM: राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा ने कहा- दोबारा भारत आना सम्मान की बात.
12.22PM: राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा के सम्मान में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. ओबामा ने सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की.
12.14PM: राष्ट्रपति भवन पहुंचे बराक ओबामा. दी गई 21 तोपों की सलामी.
11.59AM: ओबामा का औपचारिक स्वागत करने के लिए पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी.
11.58AM: सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, वैेकेया नायडू और रक्षा मनोहर पर्रिकर भी राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद.
11.56AM: PM नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
11.54AM: राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए बराक ओबामा. ITC मौर्या से हुए रवाना.
11.47AM: राजघाट पर पौधारोपण में शामिल होंगे बराक ओबामा. पीपल का पौधा लगाएंगे.
11.30AM: ओबामा के भारत दौरे पर व्हाइट हाउस का ट्वीट- गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनना सम्मान की बात. इस ट्वीट के अंत में जय हिंद शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
26 जनवरी 2015
* कल ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी होंगी. दोपहर में ओबामा और मोदी एक सीईओ फोरम के गोलमेज में हिस्सा लेंगे और भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे
8 comments