लखनऊ: अमेरिकी कम्पनी मेट्रानिक के 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने बलरामपुर चिकित्सालय के अधीक्षक से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की पेशकश की है। प्रतिनिधि मण्डल ने स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, एन्जिओ प्लास्ट्री, कार्डियोलाॅजी, आई0सी0यू0, केयर तथा बेहतर प्रबन्धन आदि में सहयोग करने की बात कही है।
भेंट के दौरान निदेशक व अधीक्षक बलरामपुर अस्पताल, डा0 राजीव लोचन ने अमरीकी कम्पनी के प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि केन्द्र सरकार की वैश्विक नीति के कारण देश तेजी से हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक प्रभावी योजनाएं एवं कार्यक्रम प्रदेश में चलाये जा रहे हैं ताकि आमलोगों को सर्वसुलभ चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके।
डा0 लोचन ने बताया कि ई-हास्पिटल की शुरूआत हो चुकी है। अमरीकी प्रतिनिधिमण्डल ने बलरामपुर अस्पताल के ओ0पी0डी0, पंजीकरण काउन्टर, ए0आर0बी0/इन्जेक्शन कक्ष, दवाखाना, दन्त विभाग, औषधि वितरण, बर्न वार्ड, डीलक्स प्राइवेट वार्ड, पैथालाॅजी एवं माइक्रो बायोलाॅजी आदि विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर अस्पताल की कार्यप्रणाली को जाना। अमेरिकी प्रतिनिधि मण्डल में राबर्ट ब्रास, मदन कृष्णन, विनय, डा0 अंशुमन, सुश्री श्वेता आदि सदस्य शामिल थे।