मुंबई: ‘स्टैनले का डब्बा’ और ‘हवा हवाई’ जैसी फिल्मों के बाद डायरेक्टर अमोल गुप्ते अब एक बार फिर बच्चों पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, फिल्म का नाम है ‘स्निफ’. हर बार की तरह इस बार भी अमोल का ये बच्चा का स्पेशल है. क्योंकि इसके पास एक ख़ास शक्ति है और वो स्पेशल पॉवर है दूर तक सूंघने की. अपनी इसी पॉवर के दम पर कैसे ये नन्हा बच्चा पूरे शहर में फेमस हो जाता है. यही है अमोल के इस फिल्म की कहानी.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुवात होती है नन्हे सनी गिल की प्रॉब्लम से. जिसकी सभी इंद्रियां तो ढंग से काम करती है लेकिन सूंघने की शक्ति ना के बारबार है. जिसके कारण पूरा घर परेशान है. लेकिन एक दिन स्कूल के लैब में ऐसा केमिकल रिएक्शन होता है जिसके कारण लकी के सूंघने की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है. लकी को मिली अद्भुत शक्ति के बाद मानो उसकी दुनिया ही बदल जाती है. वो स्कूल से लेकर मोहल्ले तक में फेमस हो जाता है. चोरों को पकड़वाता है. लेकिन अपनी इस शक्ति के कारण वो इलाके बदमाशों के निशाने पर भी आ जाता है. ऐसे कई इंटरस्टिंग सीन्स ‘स्निफ’ के ट्रेलर में दिखाई देते हैं.
अमोल गुप्ते के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में खुशमीत गिल, मनमीत सिंह, सुरेखा सीकरी और सुरेश मेनन मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.