नई दिल्ली: आईसीआईसीआई द्वारा आयोजित स्टूडेंट्स के लिए भारत का सबसे बड़ा वर्चुअल स्टॉक मार्किट कम्पटीशन, स्टॉकमाइंड के सीजन 5 का आयोजन हुआ जिसमे दिल्ली के टीकेडब्ल्यूएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस के छात्र अरमान कुमार ने अंडर ग्रेजुएट और आईआईएम सिरमौर के विजय शुक्ला ने ग्रेजुएट केटेगरी में 2.5 लाख बच्चों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। आईसीआईसीआई यह कम्पटीशन पिछले 4 वर्षों से आयोजित करता आ रहा है और इस कम्पटीशन को लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से स्टॉक इन्वेस्टमेंट पर सबसे बड़े कम्पटीशन की भी मान्यता प्राप्त है। इस कम्पटीशन में भारत के 579 कॉलेज ने हिस्सा लिया, जिसमे भारत के प्रमुख कॉमर्स और मैनेजमेंट के कॉलेज जैसे आईआईएम, एसआरसीसी, एमडीआई, आईआईएफटी ने भी भाग लिया। कम्पटीशन को जीतने वाले अरमान कुमार और विजय शुक्ला को आईसीआईसीआई ने 50 हजार का कैश प्राइज और गोवा की वेकेशन ट्रिप से पुरस्कृत किया।
इस मौके पर टीकेडब्ल्यूएस के डायरेक्टर अमित गोयल ने कम्पटीशन की रिवोल्विंग ट्राफी को लेते हुए अरमान और विजय को बधाई दी, और कहा कि स्थापना के बाद से टीकेडब्ल्यूएस को आईआईएम बैंकिंग की तरह बनाने का सपना है। विजेता अरमान कुमार ने अपने कॉलेज और सभी फैकल्टी को प्रोत्साहित करने और इस जीत का श्रेय देकर धन्यवाद किया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ईवीपी विनीत अरोरा ने कहा कि शेयर बाजार को प्रैक्टिकली जानने के लिए यह सबसे बेस्ट कम्पटीशन है, इससे स्टूडेंट्स को लॉन्ग टर्म में काफी लाभ होगा।