लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी नीत एनडीए और तेलगू देशम पार्टी में गठबंधन के भविष्य को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आवास पर टीडीपी नेताओं की मीटिंग जारी है. इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी-टीडीपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरुण जेटली का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और टीडीपी का गठबंधन जारी रहेगा. एनडीए मिलकर 2019 का चुनाव लड़ेगी.
न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, “हम आंध्र प्रदेश के पैकेज को अलग से लागू कर रहे हैं. बजट के साथ इसका कोई लेना-देना नहीं है. आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए जो वादे किए गए थे, वे सभी पूरे किए जाएंगे.” जेटली ने कहा कि टीडीपी और बीजेपी के साथ जो भी मतभेद हैं, उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बजट में राज्य की अनदेखी को लेकर एनडीए सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. नायडू ने कहा था कि सरकार ने 5 साल पहले आंध्र प्रदेश के विभाजन के वक्त कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया गया.”
इस बीच चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई, जिसमें अगले कदम पर फैसले की संभावना है. वहीं नायडू एनडीए की एक और सहयोगी शिवसेना के साथ भी संपर्क में बताए जा रहे है. सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी प्रमुख नायडू ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से शनिवार को फोन पर बात भी की है.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, लेकिन दोनों सहयोगियों ने महाराष्ट्र में एकबार फिर मिलकर सरकार बनाई. हालांकि, उनके बीच के रिश्ते हमेशा से तनावपूर्ण ही बने रहे, जहां शिवसेना अहम राजनीतिक मुद्दों पर कभी भी बीजेपी पर हमले का मौका नहीं चूकती दिखी.
बता दें कि शिवसेना ने पिछले महीने मुबंई में हुई अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर घोषणा की थी कि वह 2019 में होने वाला विधानसभा और आम चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी.
News18