मुंबई: अली फजल हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-7’ के बाद ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ में नजर आएंगे। इसमें वे अब्दुल करीम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अली ने बताया था कि उनके इस फिल्म में काम करने के पीछे इंडस्ट्री के एक खास सख्स का हाथ हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि करन जौहर हैं। अली आगे बताते हैं कि जब इंडिया में अब्दुल के किरदार के लिए ऑडिशन चल रहा था, तब करन ने उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा। इस तरह अली ने ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन भी हो गया। इस फिल्म में जूडी डेंच विक्टोरिया की भूमिका में हैं और अली उनके नौकर अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं।
next post
10 comments