लखनऊ: भारत की मेघा शक्ति का जवाब नहीं, आज दुनियाँ के हर कोने में हमारे देश के छात्र-छात्राऐं अपने देश का परचम लहरा रहे हैं। यह विचार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहाँ अवध गल्र्स डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यह मानकर चलें कि कभी भी कोई कार्य कठिन नहीं होता केवल जरूरत है सही दिशा में प्रयास करने की। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आप को प्रेरित करने की क्षमता होनी चाहिये। निश्चय कर लेने से कोई भी कार्य कठिन नहीं होता।
डा0 शर्मा ने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाना समय की मांग है जिससे जहां एक तरफ छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल सकेगा, वहीं देश का समावेशी विकास भी होगा। महाविद्यालयों में मैनेजमेंट के कार्सों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं सड़क दोनो व्यक्ति को उसकी मंजिल तक ले जाने में सहायक होते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कालेज की तरफ से जो भी जायज मांगे आयेंगी सरकार उन पर तत्काल विचार करेगी और हर संभव मद्द करेगी। जिससे कालेज को चुनौतियों का सामना न करना पड़े और शिक्षा के क्षेत्र में न केवल लखनऊ में अपितु प्रदेश में नम्बर वन बने इसकी मैं कामना करता हूँ।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा द्वारा महाविद्यालय की छात्राएं सानिया सहगल, मरियम अब्बास, श्रेया राज, ज्योति तिवारी, श्रेया दयाल, रिबेका अब्बास को उनकी विशेष योग्यताओं के लिए सम्मानित किया गया।